योगी राज में गुंडाराज का खात्मा : कपिल देव अग्रवाल

शामली इंडस्ट्रीयल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसियेशन द्वारा दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा हो रहा है और लोग बेखौफ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं। 


शामली : शामली इंडस्ट्रीयल एस्टेट मैन्युफैचरिंग एसोसियेशन द्वारा शुक्रवार की रात दिल्ली रोड स्थित एक बैकेंट हॉल में दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सहारनपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों व उद्यमियों के सहयोग से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाईयों को छू रहा है, पूर्व की सरकार में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला था, दिन दहाडे अपहरण, हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं चरम पर थी लेकिन जब से योगी ने सत्ता संभाली है, गुंडों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कैराना सहित पूरे प्रदेश में अपराधियों का पलायन करा दिया है। कैराना में अपनी गुंडागर्दी करने वाले आज पुलिस से छिपते फिर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वह शामली के पहले पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। यहां के व्यापारी व नागरिक आपसी प्यार एवं सौहार्द के साथ रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बाहर से आए कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मौके पर एसपी अजय कुमार, अंकित गोयल, अमित जैन, राहुल जैन, अशोक बंसल, जेके जैन, आलोक जैन, श्रीनिवास गोयल, अनुज गर्ग, सचिन गर्ग, वेदप्रकाश आर्य, अमरीश गोयल सहित भारी संख्या में व्यापारी व उद्यमी मौजूद रहे।