श्री नामदेव युवा जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में सैंकडों मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई।
शामली: श्री नामदेव युवा जन कल्याण समिति द्वारा शहर के टंकी रोड स्थित शिव शक्ति वाटिका में एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयेाजन किया गया। कैंप का शुभारंभ विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल, हनुमान टीला के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष डा. विपिन कौशिक द्वारा, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी, दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कैंप में डा. रितिनाथ शुक्ला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डउा. नीलम गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डा. शिल्पा बत्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वाजिद अली ने सैंकडों मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की गयी। कैंप संचालक रजनीश नामदेव ने कहा कि समाज में इस तरह के कैंप का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि लोगों की निशुल्क जांच हो सके। इस अवसर पर रामकिशन नामदेव, उत्तम नामदेव, अनुज नामदेव, प्रभाकर नामदेव, संजय कुमार, डा. पवन नामदेव, शिवचरण, रवि, अनुराग, पुनीत द्विवेदी, मदनलाल, योगेश, नवीन, प्रमोद, रामशरण, मनीष, आशु गोत्रा, राहुल बेदी, श्यामलाल, संदीप नामदेव आदि भी मौजूद रहे।