वैश्य समाज के गढ़ में कौन बनेगा बीजेपी का...

  • शामली में भाजपा नगर अध्यक्ष पद को लेकर घमासान 


भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पद को लेकर वैश्य समाज का गढ़ माने जाने वाले शामली में घमासान तेज हो गया है. कई दिग्गज इस पद को पाने के लिए कतार में खड़े हैं, लेकिन देखना यह है कि ऊंट आखिरकार किस करवट बैठता है.


 



शामली: 82 बूथ अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब शामली में नगर मण्डल अध्यक्ष पद को लेकर रस्साकसी शुरू हो गई है। शामली में नगर मण्डल अध्यक्ष का चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। नगर मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन करने वालों में वर्तमान नगर अध्यक्ष राकेश गर्ग, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीनू संगल, भाजयुमों के वर्तमान जिला उपाध्यक्ष सचिन जैन, वर्तमान नगर महामंत्री और पार्टी के सिंबल से सभासद पंकज गुप्ता, सभासदपति अमित विश्वकर्मा, नितिन गोयल, डा. हरिओम पाठक, अनीता आर्य, सभासद राजीव गोयल, भूषण जिंदल आदि शामिल हैं, लेकिन नगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए पार्टी द्वारा रखी गई शर्ते कई उम्मीदवारों पर भारी पड़ सकती हैं। इन्हीं शर्तों के चलते कुछ उम्मीदवार पहले ही चुनावी मैदान से बाहर हो सकते हैं।  


क्या है शर्ते ? 
. उम्र लगभग 40 वर्ष हो। 
. ठेकेदार ना हो। 
. दो बार का सक्रिय सदस्य हो, एक पहले, एक अब।  
. अनुशासनहीनता का आरोप ना हो।
. संगठनात्मक क्षमतावान हो।


. वैचारिक पृष्ठभूमि का हो। 
. आउट आॅफ टर्न प्रमोशन— बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक से सीधे मण्डल अध्यक्ष बनाना है, जिले में कोई एक। 
. यदि कोई कार्यकर्ता लगातार दो बार मण्डल अध्यक्ष रह चुका है, वह तीसरी बार मण्डल अध्यक्ष के लिए नामांकन नही कर पाएगा। 
. एक विधानसभा में आने वाले मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष अलग—अलग सामाजिक वर्ग से होंगे। 
. मण्डल के लिए 2 या 3 तय किए नामों में से एक मण्डल अध्यक्ष होगा और दूसरा जिला प्रतिनिधि होगा। 
. चुनाव अधिकारी नामांकन कराकर, सभी से विदड्राल पत्र लेकर, जिला कार्यशाला, मंडल कार्यशाला में पत्रक में दी गई चुनाव सामग्री— पत्रक, फार्म, प्रपत्र भरकर चुनावी प्र​क्रिया पूर्ण करनी है। 
. जिले के अनुसूचित मोर्चा, पिछडा वर्ग मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के किसी अच्छे पदाधिकारी को (मोर्चा के जिलाध्यक्ष को छोड़कर) सीधे मण्डल अध्यक्ष बनाना। जिले में कोई एक। 
. नगरीय मण्डल में जिले में कम से कम कोई एक महिला कार्यकर्ता को मण्डल अध्यक्ष बनाना।


 


अगर आप shamlidarpan.page की खबरें पसंद करते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर लाइक का बटन भेजें, ताकि हम सभी प्रमुख खबरों को सीधे आपके पर्सनल व्हाट्सप्प पर भेज सकें।
            निवेदक: पंकज वालिया  
  व्हाट्सप्प नंबर: 9837553453, 9456013200