तिवारी की हत्या पर देशभर में आक्रोश, उठे बड़े सवाल...


लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद देशभर में आक्रोश है। हत्या की वारदात कई बड़े सवाल खड़ी कर रही है, जिनसे यूपी में दहशत फैलाने के मंसूबे भी उजागर हो रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो भी लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नही जाएगी। सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचल कर रख दिया जाएगा. 



क्या है पूरा मामला?
कमलेश हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष थे. हमलावर शुक्रवार को लखनऊ में कमलेश तिवारी के घर पहुंचे थे, उनके साथ बैठकर चाय पी और बाद में बाजार से कुछ खरीदने के लिए सभी सुरक्षा गार्डों को भेजने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।



क्यों की गई हत्या?
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या की मुख्य वजह उनका 2015 में दिया गया ब्यान ही बन गया. यें खुलासा डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को अपनी प्रेसवार्ता में किया. बता दें कि कमलेश तिवारी ने मोहम्मद पैंगबर पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था. डीजीपी ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी रशीद पठान है. यूपी पुलिस ने सूरत एटीएस के साथ मिलकर दर्जी का काम करने वाल रशीद पठान समेत मौलाना मौसीन शेख, फैजान को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में दो अन्य आरोपी भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 



शामली में युवा वाहिनी ने दिया ज्ञापन
शामली: हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक रविन्द सिंह कालखंडे व जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम शामली को सौंपा। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या व पश्चिम बंगाल में हुई आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या में कहीं न कहीं संबंध नजर आ रहा है। देश में हिन्दुत्व के नाम पर बनी भाजपा सरकार से अनुरोध है कि वह ऐसे प्रकरणों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ फांसी व उन्हें मौत की सजा दें। ऐसे प्रकरणों में शामिल लोगों व उनके परिवारों की देश की नागरिकता व मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से प्रतीत होता है कि हमारे देश में आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन के प्रशंसकों की संख्या बढती जा रही है। इस तरह के नेटवर्क का पता लगाकर जल्द से जल्द उसे खत्म किया जाए अन्यथा भारत में आक्रोश अपने पूरे चरम पर है। ऐसे लोग देश में अफरातफरी व अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कमलेश तिवारी के परिवार को सुरक्षा व जीवन यापन के लिए सरकारी सहयोग देने की मांग की तथा कमलेश तिवारी के हत्यारों को कडी से कडी सजा दिलाने की भी मांग की। 


कल शिवसेना करेगी प्रदर्शनी...
शिव सेना के जिला प्रमुख जितेंद्र निर्वाल ने शामली दर्पण को बताया कि रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश शिव सेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या की वारदात पर विरोध प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि शामली में शिवसैनिक शिवमूर्ति पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।