शामली के ब्रेक प्वाइंट रेस्टोरेंट पर विद्युत कार्यालय सहायक संघ की बैठक आयोजन किया गया। बैठक में शामली के अलावा बुढ़ाना, नकुड़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद से क्षेत्रीय, डिस्कोम सदस्यों ने भी भाग लिया। संघ ने प्रदेश सरकार से विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग की। शामली जिले की नई कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए ललित कुमार को जिलाध्यक्ष चुना गया।
शामली: विद्युत कार्यालय सहायक संघ जनपद शामली शाखा की विशेष बैठक रविवार को जिला मुख्यालय के कैराना रोड़ स्थित ब्रेक प्वाइंट रेस्टोरेंट पर आयोजित किया गया। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष योगेन्द्र लाखा, संगठन मंत्री गौरव वर्मा, कार्यालय मंत्री विवेक सक्सेना, केन्द्रीय मीडिया प्रभारी रजत श्रीवास्तव, पश्चिमांचल अध्यक्ष प्रदीप डोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा, संगठन मंत्री केपी यादव और शामली जनपद के साथ—साथ बुढ़ाना, नकुड़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद से क्षेत्रीय, डिस्कोम सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में विद्युत कार्यालय सहायक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई और प्रबंधन द्वारा विद्युत कर्मियों की वेतन विसंगति दूर न किए जाने, नवनियुक्त कार्यालय सहायकों का आमेलन न खोले जाने, कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर न किए जाने, कर्मचारियों की सीपीएफ स्लिप निर्गत न किए जाने, साप्ताहिक अवकाशों की छुट्टियों को निरस्त किए जाने वाली विद्युत कर्मियों को दी जाने वाली एलएमवी-दस की सुविधा समाप्त किए जाने और 4200 ग्रेडपे की मांग न मानने एवं कार्मिकों का वेतन समय पर जारी न किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और प्रबंधन द्वारा वेतन विसंगति दूर न किए जाने तथा प्रबंधन के नकारात्मक रवैये के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर करने पर सहमति व्यक्त की गई। सरकार से समस्याओं के शीघ्रता से समाधान करने की मांग भी की गई। बैठक में जनपद शामली की जिला शाखा का पुनर्गठन भी किया गया। नई कार्यकारिणी में वेदपाल सिंह को संरक्षक, ललित कुमार को जिलाध्यक्ष, विकास चौधरी को उपाध्यक्ष, जुगेन्द्र कुमार महासचिव, सत्यवेंद्र सिंह सचिव, करण कुमार सचिव, अंकित बालियान संगठन सचिव प्रथम, मीनू संगठन सचिव द्वितीय, कुमार गौरव कोषाध्यक्ष और विनय कुमार को प्रचार सचिव चुना गया।
जिलाध्यक्ष बोले हमेशा रहूंगा तत्पर
जिलाध्यक्ष ललित कुमार ने शामली दर्पण को बताया कि वें संघ द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। साथियों की समस्याओं के निराकरण का हर संभव प्रयास किया जाएगा।