शामली जिले में पुलिस ने जीपीएस डिवाइस की मद्द से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हो गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मामला आदर्श मंडी के बनत कस्बे का है। यहां पर आठ सितंबर को शातिर चोरों ने मोहल्ला हकीकतनगर में रहने वाले उजेर खान का दस टायरा ट्रक चोरी कर लिया था। पीडित ने पुलिस से ट्रक बरामद करने की गुहार लगाई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस की भागदौड़ से ज्यादा ट्रक मालिक की अक्लमंदी काम आई। उसने ट्रक में गोपनीय स्थान पर जीपीएस फिट करवा रखा था। पुलिस के लिए इतना ही काफी था। पुलिस ने जीपीएस डिवाइस की लोकेशन ट्रेस करते हुए रूद्रपुर से ट्रक को बरामद कर लिया। ट्रक के साथ—साथ तीन शातिर चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने थाना आदर्श मंडी पर प्रेसवार्ता करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बरेली जनपद के गांव बहेडी निवासी जफर, मोहिद और आबिद को गिरफ्तार करते हुए ट्रक बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक में लगी जीपीएस डिवाइस की वजह से पुलिस ने शीघ्रता से केस वर्कआउट कर लिया।