रक्तचरित्र: आरएसएस कार्यकर्ता की परिवार समेत हत्या पर फूटा आक्रोश

बंगाल के मुर्शिदाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता की परिवार समेत हत्या के बाद देश में आक्रोश फैला हुआ है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों की लगातार हत्या की वारदात से बंगाल की ममता सरकार पर उंगलियां खड़ी हो रही हैं। शामली में हिंदू जागरण मंच के कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए केंद्र सरकार से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।


शामली: विजयादशमी को कुछ अज्ञात लोगों ने मुर्शिदाबाद ज़िले के जियागंज में रहने वाले स्कूल शिक्षक बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी पाल (28) और पुत्र अंगन पाल की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। पाल की पत्नी गर्भवती थी। इस मामले के पुलिस अब तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग तलाश नही पाई है। ऐसे में बंगाल की कानून व्यवस्था सवालों के घेरें में हैं। बंगाल में लगातार हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को भी निशाने पर लिया जा रहा है। रविवार को शामली में भी हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विजय चौक पर इक्ट्ठा हुए। यहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुलता फूंका। 



बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग 
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मौजूद बजरंग दल मेरठ प्रांत विद्यार्थी प्रमुख विवेक प्रेमी ने शामली दर्पण को बताया कि पश्चिमी बंगाल के अंदर लंबे समय से हिंदू समाज का उत्पीड़न हो रहा है। बंगाल पाकिस्तान और इस्लामिक गतिविधियों के इशारे पर चल रहा है। वहां पर आरएसएस और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। आरएसएस के कार्यकर्ता के पूरे परिवार की गला काटकर हत्या कर दी गई है। केंद्र सरकार को विशेष चिंता करते हुए ​बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर हिंदू समाज की सुरक्षा के प्रबंध करने चाहिए।