प्रशिक्षण देने के नाम पर महिलाओं से...मिल गया नोटिस

कंडेला की दर्जनों महिलाओं ने खादी ग्रामोद्योग संचालक पर चरखे का प्रशिक्षण देने के नाम पर धोखाधडी कर उनके नाम से बैंक ऋण लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पीडित महिलाओं का कहना है कि बैंक द्वारा नोटिस जारी करने के बाद उन्हें सच्चाई का पता चला। महिलाओं ने पुलिस से मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। 



शामली: कैराना क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को कोतवाली प्रभारी सुभाष राठौर से मुलाकात करते हुए बताया कि गांव कंडेला में राज्यपाल रामनाइक व दिवंगत सांसद हुकुम सिंह ने प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया था जिसके संचालन की जिम्मेदारी अमित खादी ग्रामोद्योग को दी गयी थी। केन्द्र के संचालक राजेन्द्र ने एक दिन उन्हें बुलाकर 15 से 25 हजार रुपये कमाने का लालच देकर चरखे का प्रशिक्षण लेने को कहते हुए बताया कि इसके बाद सरकार द्वारा तुम्हारे खाते में 7500 रुपये हर तीसरे महीने आएंगे जिसके बाद सभी महिलाओं ने उस पर विश्वास करते हुए बैंक में अपने खाते खुलवा लिए और उन्होंने प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। केन्द्र संचालक ने महिलाओं के कोरे कागज पर साइन भी करवाए। पीडित महिलाओं का आरोप है कि केन्द्र संचालक ने उनके नाम पर बैंक से 50-50 हजार रुपये का लोन ले लिया जिसकी किसी भी महिला को जानकारी नहीं हो पायी। केन्द्र संचालक ने उन्हें दस-दस हजार रुपये दिए। उन्होंने समझा कि सरकार ने उन्हें पैसा देना शुरू कर दिया है और 25-25 हजार रुपये की एफडी भी बैंक द्वारा उनके नाम कर दी गयी कि यह धनराशि तीन साल में दोगनी होकर मिलेगी। इसके बाद एक साल तक उन्हें चरखों पर काम कराया गया जिसका कोई पैसा नहीं दिया गया। इसी बीच उन्हें बैंक का नोटिस मिला जिसमें लिए गए ऋण को जमा करने की चेतावनी दी गयी थी। इस नोटिस को देखकर महिलाओं के होश उड गए उन्होंने तुरंत केन्द्र संचालक को इसकी जानकारी दी तो उसने कहा कि कोई घबराने वाली बात नहीं है, यह सारा पैसा वह जमा कर देगा लेकिन आज तक बैंक में पैसा जमा नहीं कराया गया और बैंक उन्हें लगातार लोन जमा करने की चेतावनी दे रहा है। पीडिताओं ने दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर केला देवी, कुसुम, नीशू, सुनीता, कविता, उषा, सोनम, ओमवती, राजेश, कमला, सीमा, अंजू, जसवती, गुडडी, रीता, रचना, कौशल, राजेश, लोकेश आदि मौजूद रही।