प्रभारी मंत्री बोले: शामली को बनाया जाएगा देश का...

प्रदेश के इलैक्ट्रोनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विकास राज्यमंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री अजित पाल सिंह ने कहा है कि विश्व के विकसित देशों से प्राप्त ज्ञान से शामली जनपद को देश का विकसित जनपद बनाया जाएगा, इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शामली जनपद पहले ही कई कार्यो में प्रदेश में नंबर वन है, अब इसे भारत में नंबर वन बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य करना होगा।



शामली: जनपद प्रभारी मंत्री अजित सिंह पाल गुरुवार की रात निकटवर्ती गांव गोहरनी में भाजपा नेता कुलदीप सिंह पाल के आवास पर आयोजित सभा को संबेाधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमेशा वहीं विकसित देश बना है जहां का प्रत्येक नागरिक व प्रशासनिक कर्मचारी व अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेटियों को जन्म से लेकर शिक्षा पूरी करने तक छह श्रेणी में छह बार लाभ प्रदान करने की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लागू की है। अब बेटियां परिवार पर बोझ नहीं रही है बल्कि बेटियां हैं घर की शान, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखे पूरा ध्यान भाजपा सरकार। विशिष्ठ अतिथि विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त व अपराध मुक्त बनाने में भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है। देश में एक संविधान एक विधान, कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाकर लागू किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में विकास की रफ्तार तेज होगी। सभा को भाजपा नेता अजय संगल, डा. विपिन कौशिक, पुनीत द्विवेदी, कुशांक चौहान, कुलदीप सिंह, पाल ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता धनराज सिंह तथा संचालन डा. अनुराग शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजन बत्रा, सुखचैन वालिया, हरिओम पाठक, राकेश गर्ग, सत्यपाल, मनोज शर्मा, राहुल पाल, जेके पाल, ब्रहमपाल, नवीन गोयल, आशीष मित्तल, अम्बरीश गोयल, प्रमोद चौधरी, यशपाल सिंह, मोहित पाल, सरदार अमनदीप, सूरज सैनी, प्रतीक गर्ग, सौरभ घई, निशिकांत संगल, अनिल उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे।