पर्दे के पीछे छिपा बैठा कातिल...लगी कई टीमें

पंकज वालिया



 


शामली: गढ़ीपुख्ता के एक गांव में किशोरी की हत्या की वारदात में पुलिस अभी तक कातिल का सुराग नही लगा पाई है। पुलिस की कई टीमें दिन—रात मशक्कत करते हुए हत्यारे के सुराग तलाशने में जुटी हुई हैं। 
  सोमवार को गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर पिता का खाना देने गई एक किशोरी अचानक गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसकी डेडबॉडी गांव में ही एक ईंख के खेत से बरामद हुई थी। लड़की की उसी की चुनरी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके हालात हैवानियत के मंजर को उजागर कर रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी करने और उसका चेहरा बेनकाब करने के लिए हंगामा भी किया था। फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्थिति को संभालते हुए पीडित पक्ष और ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कर दिया था। इसके बाद लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। 


किसने की बेटी की हत्या?
वारदात के बाद ग्रामीणों में अपनी बेटियों की सुरक्षा के सवाल भी पुलिस के सामने खड़े किए थे। उनका कहना था कि आज एक बेटी के साथ नृशंस वारदात हुई है, यदि अज्ञात आरोपी को पकड़ा नही गया, तो वह आगे भी बड़ी वारदातें कर सकता था। फिलहाल इस मामले में पुलिस की सर्विसलांस और स्वाट टीम के महारथी माथापच्ची में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई अपेक्षित सफलता नही मिल पाई है। 


पुलिस ने संदिग्ध से की पूछताछ 
थानाध्यक्ष आर के गौतम ने शामली दर्पण को बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम से जुड़ी एक फाइनल रिपोर्ट अभी आनी बाकि है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाकर उससे पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नही लग पाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी कितना भी खुद को छिपा लें, पुलिस उसे शीघ्र ही ढूंढकर अंजाम तक पहुंचाएगी।