निरीक्षण में अधिकारी ने लगाई पुलिस स्टॉफ की क्लास

अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली सदर का निरीक्षण करते हुए खामियों पर पुलिस स्टॉफ की क्लास लगाई। उन्होंने लंबित चल रही विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने और फरियादियों से मधुर व्यवहार करने के सख्त दिशा—निर्देश भी दिए।



शामली: एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने थाना परिसर में पर्याप्त साफ सफाई के निर्देश दिए, साथ ही अपराध रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने कहा कि वांछित चल रहे बदमाशों की तत्काल धरपकड कर लंबित विवेचनाओं को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से मधुर व्यवहार करें तथा उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका निस्तारण करें। एएसपी ने मुंशी कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां भी साफ सफाई व रिकार्ड के रख रखाव की जानकारी ली। एएसपी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सुभाष राठौर व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।