मुजफ्फरनगर: तलवारों से काट डाला गया आतंकवाद का पुतला

शिवसेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख ललितमोहन शर्मा के आह्वान पर मु०नगर में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। सैंकड़ों शिवसैनिकों ने तलवारें लहराते हुए हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। आतंकवाद के पुतले को तलवारों से काट डाल डाला गया।



 मुजफ्फरनगर: पश्चिम उत्तर प्रदेश सदस्यता प्रभारी मनोज सैनी और जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की जघन्य हत्या के विरोध में उनके हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार कर बीच चौराहे पर फांसी की मांग शिवसैनिकों द्वारा की गई। दर्जनों पदाधिकारियों व सैकड़ो शिवसैनिकों ने तलवारें लहराते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। प० उ० प्र० सदस्यता प्रभारी मनोज सैनी ने कहा की भाजपा सरकार में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या होना शर्मनाक है। हिन्दू नेताओं के ऊपर आये दिन हो रहे हमले भाजपा सरकार की कमजोरी को दर्शाता है।



उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था निरन्तर बिगड़ती जा रही है और चारो और जंगलराज कायम है। जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह पंवार व नगर प्रमुख देवेंद्र चौहान ने कहा कि जिस प्रकार हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या हुई है, उससे पूरे प्रदेश के हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है। नेताओ ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या में जिन कट्टरपंथी जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है वो काफी नही है, क्योंकि हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त अभी फरार हैं उनको जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। शिवसेना नेताओं ने कमलेश तिवारी के परिवार को सरकार द्वारा सुरक्षा दिए जाने के साथ साथ पांच करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के साथ साथ परिवार के 2 सदस्यों को सरकारी नोकरी दिए जाने की पुरजोर मांग की है।



शिवसेना के वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप व शरद कपूर ने कहा कि हिन्दू नेता कमलेश तिवारी काफी दिनों से सरकार से सुरक्षा हटाये जाने पर सुरक्षा वापस दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उ०प्र० सरकार ने इसे गम्भीरता से नही लिया। अगर प्रदेश सरकार उनकी मांग को गम्भीरता से लेती तो वो इस तरह ना मारे जाते। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या की दोषी सीधे सीधे भाजपा सरकार है। जब तक उनके हत्यारे गिरफ्तार नही होते शिवसेना शांत नही बैठेगी और लड़ाई जारी रखेगी। प्रदर्शन करने वालो में नगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ नेता शरद कपूर, शिवसेना नेता डा०योगेन्द्र शर्मा, व्यापार सेना जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गोयल, पंकज भारद्वाज, चमनलाल कुक्की, युवासेना जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, नगर महासचिव वैभव यादव, नगर उपप्रमुख लोकेश सैनी, नगर उप प्रमुख गौरव गर्ग,नगर उप प्रमुख संजय चौधरी, सदर तहसील प्रमुख बंटी चौधरी, विद्यार्थि सेना जिलाध्यक्ष दिग्विजय पंवार, मंगतराम, भुवन मिश्रा, प्रदीप जैन, अखिलेश पूरी, श्यामवीर एडवोकेट, ब्रजपाल कश्यप, प्रदीप कोरी, प्रशांत, जंगी वाल्मीकि, एड० दीपक धीमान, बाबूराम, नानक प्रजापति, धनीराम प्रधान, विपुल गुप्ता, अंकित मचल, सचिन पासी, रविन्द्र सैनी, योगेन्द्र सैनी, लक्ष्य,दीपक, मोनू, राजकुमार, साकेत, नितिन सहित सैकड़ो शिवसैनिक उपस्थित रहे।