लखनऊ से आई महिला अधिकारियों की टीम, मच गया हड़कंप

लखनऊ से आई महिला अधिकारियों की टीम ने शनिवार को राजकीय चिकित्सालय, कोतवाली व महिला थाने का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में साफ सफाई व महिलाओं के उत्पीडन के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 


शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के पर गठित महिला अधिकारियों की टीम ने शनिवार को शहर के राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में साफ सफाई की जांच की तथा महिलाओं को मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों, ओटी आदि में भी साफ सफाई के निर्देश दिए। टीम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों का तुरंत उपचार करने, मरीजों व तिमारदारों से मधुर व्यवहार करने व बाहर की दवाईयां न लिखने के कडे निर्देश दिए। टीम के निरीक्षण से चिकित्सकों में हडकंप मचा रहा। 


कोतवाली का भी किया निरीक्षण 
महिला अधिकारियों की टीम ने कोतवाली का भी निरीक्षण किया तथा रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने कोतवाली में फरियाद लेकर आने वाले पीडितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान करने के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। 


महिला थाने भी पहुंची टीम 
टीम ने महिला थाने का भी निरीक्षण किया तथा वहां शिकायत लेकर आई महिलाओं से बातचीत की। टीम ने रजिस्टरों की भी जांच की तथा शिकायतों का समाधान करने का अलग रजिस्टर भी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान कर कार्रवाई के आदेश दिए।



कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं से की बात 
महिला अधिकारियों की टीम ने कस्बा बनत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा छात्राओं से बात की। टीम ने स्कूल की लैब, कक्षों तथा शौचालयों का निरीक्षण किया। टीम ने मिड डे मील की भी जांच कर रजिस्टरों की जांच पडताल की। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिड डे मील में साफ व स्वच्छ खाना ही दिया जाए, यदि इस मामले में कोई भी लापरवाही बरती गयी तो कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने शिक्षा से संबंधित सवालों का छात्राओं द्वारा सही जवाब न देने पर स्कूल प्रशासन को लताड पिलायी। टीम में शामिल नोडल अधिकारी व बदायूं सीडीओ निशा अनंत ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन-तीन महिला अधिकारियों की टीम भेजी गयी है, जो महिलाओं को जागरूक करेंगी।