किसान सावधान!...सेटेलाइट से हो रही पुराल की मॉनीटरिंग

सहारनपुर मंडल के आयुक्त संजय कुमार बुधवार को कस्बा थानाभवन पहुंचे यहां किसान सेवा केंद्र में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेत में पुराल जलाना अपराध है।



शामली: जनपद पहुंचे आयुक्त ने बताया कि शामली जिला एनसीआर में आता है, इसलिए इस क्षेत्र में खेतों में पुराल जलाना प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे इलाके की सेटेलाइट से मॉनीटरिंग हो रही है। जब भी जिस खेत में आग लगती पाई जाएगी, सेटेलाइट के माध्यम से उसकी फोटो खींच कर सरकार व प्रासन के पास पहुंच जाएगी। इसलिए सभी किसान इस बात का ध्यान रखें, क्योंकि पुराल जलने के संबंध में प्रासन के पास आपकी पूरी जानकारी पहुंच जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर तत्पर है। इसलिए ही विभाग के माध्यम से किसानों नए बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उनके उत्पादन में वृद्धि हो सके। साथ ही इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी 24 घंटे की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने जा रही है। इसके अलावा ट्रांसफार्मर की भी नियमित मॉनीटरिंग होगी। जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होता है वहां तुरंत उसे बदलने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।