- शामली दर्पण मतलब सच्चाई का आईना
शामली के कमालपुर में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बावजूद भी जिलें में अवैध शराब का कारोबार अपनी जड़े जमाए हुए हैं, हालांकि पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में जुटी हुई है, लेकिन इस गंदे—धंधे से जुड़े लोग अभी भी जनता की जान लेने पर तुले हुए हैं। थाना आदर्श मंडी पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को भारी माल समेत गिरफ्तार किया है.....
शामली: थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह ने शामली दर्पण को बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहरनी—किरौडी चौराहे से पहले रजवाहे के पास बाग में छापेमारी करते हुए नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 13 पेटी देशी शराब बिना मार्का, 500 ढक्कन भिन्न भिन्न मार्का देशी व अग्रेजी शराब व 46 चार्ट पेपर रेपर तोहफा मार्का, एक चार्ट पेपर सील स्कैन कोड व 06 बोतल खाली कांच अग्रेजी शराब बलेन्डर प्राईड, 02 बोतल इमपेरियल ब्लू, 14 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का ढक्कन पंजाब एक्ससाईज एनबी ग्रुप व 16 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का ढक्कन सरसादी लाल डिस्ट्रीलरी मंसूरपुर बरामद किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मौके से दयानंदनगर शामली निवासी संजीव तोमर, बावली बड़ौत निवासी राजीव और शिव विहार रेलपार में किरायदार के रूप में रह रहे बिट्टू उर्फ राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत आईपीसी की धारा 420, 467 और 468 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मार्का लगाकर बना देते थे ब्रांडेड शराब
थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने गिरोह के कुछ अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह के लोग बगैर मार्का की अवैध शराब लाकर उसे विभिन्न बांडेड शराब की बोतलों में भरकर, फर्जी रेपर लगाकर कमाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसी शराब पीने से लोगों की जान भी जा सकती है।