खबरदार: दीपावली पर लक्ष्मी जी की जगह घर में घुस ना जाएं...पुलिस की गाइडलाइन

यह बात सत्य है कि कुछ आपराधिक गिरोह दीपावली के दिन लूट और डकैती की वारदात करना खुद के लिए शुभ मानते हैं। दीपावली का त्यौहार ऐसे बदमाशों के लिए विशेष न्यौता देता है, क्योंकि पटाखों के शोर में उनकी गतिविधियां दब जाती हैं। इसी के चलते शामली पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए गाइड लाइन जारी की है।



शामली: एसपी अजय कुमार ने शामली दर्पण को बताया कि कुछ आपराधिक गिरोहों के बदमाश यह मानते हैं कि दीवाली पर लूट और डकैती की वारदात करना उनके लिए शुभ होता है। ऐसे में यह बदमाश, पर्व पर आपराधिक वारदात विशेषकर सोना लूटने का प्रयास करते हैं, चूँकि, दीवाली की रात लोगों के दरवाजे, खिड़कियां प्राय: खुले मिल जाते हैं, ऐसे में यह बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देने में सफल रहते हैं। 



कैसे करें बचाव: 
एसपी अजय कुमार ने बताया कि इनसे निपटने के लिए सभी थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आम लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए बताया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। दीवाली पर ज्यादातर लोग घरों में नकदी और जेवर रखकर पूजन करते हैं। रात में लक्ष्मी जी घर में आएँगी, इस विश्वास के साथ कई लोग अपने घरों के दरवाजे भी रात में खुले रखते हैं। इसी का लाभ उठाकर बावरिया और छैमार आदि गिरोह के बदमाश आसानी से लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम दे देते हैं। ऐसे बदमाश विशेष रूप से सड़कों के आसपास बने घरों में वारदात करते हैं। सर्राफा व्यापारी भी इनके निशाने पर होते हैं। इसे देखते हुए सभी को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। ज्वैलर्स को भी अपने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की जरूरत है। किसी भी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध नजर आने पर फ़ौरन पुलिस को सूचना देने की आप से अपील की जाती है। एसपी ने जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि विपरीत परिस्थितियों में सबसे पहले तो 100 / 112 नंबर डायल करें, फिर अपने क्षेत्र के थाना-कोतवाली पर सूचना दें। एसपी ने बताया कि उनके सीयूजी नंबर 9454400429 पर भी सीधे सूचना दी जा सकती है। 


यह बरतें सावधानियां
— यदि कोई अंजान व्यक्ति गिफ्ट देने आए तो पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही उसे घर में प्रवेश करने दें।
— रात में घर का दरवाजा खुला न छोड़ें और सभी खिड़कियां भी अच्छी तरह बंद करें, जिससे कोई अंदर न आ सके।*
— पटाखाें के शोर में बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं इसलिए सतर्क रहें।
— पटाखे छोड़ने बाहर जा रहे हैं या किसी पड़ोसी के यहां जा रहे हैं तो घर को अच्छी तरह बंद कर दें।*
— घर पर बच्चों को अकेला न छोड़े और संभव हो तो मकान को बंद कर बाहर न जाएं।
— अगर किसी परिस्थिति में घर से बाहर जाना ही पड़ रहा है, तो जेवर और नकदी को कहीं सुरक्षित रखकर जाएं।