काउंसलरों ने छह ​परिवारों को मिलाया, तीन प्रकरण में समझौता

परिवार परामर्श केंद्र (ऐच्छिक ब्यूरो) की बैठक में काउंसलरों ने तीन दंपत्तियों के बीच चल रहे मनमुटाव को दूर कराते हुए छह परिवारों के मतभेदों को दूर किया। शेष मामलों में सुनवाई के लिए अग्रिम तारीख लगाई गई। 



शामली: रविवार को नगर पालिका सभागार में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुल 12 दंपत्तियों के मामले सुनवाई के लिए पहुंचे। ब्यूरों के काउंसलरों ने काफी माथापच्ची और समझाने—बुझाने के बाद तीन दंपत्तियों के बीच समझौता कराते हुए छह परिवारों का मनमुटाव ​दूर कराया। मिली जानकारी के अनुसार बनत निवासी समीसा और उसके पति गौरीपुर बागपत निवासी फिरोज  समेत ऋतु पत्नी कुलदीप निवासी सोहंजनी जाटान और मुर्शीदा पत्नी मुस्तकीम निवासी रेतेवाला कैराना के बीच चल रहे विवाद में समझौता हो सका जबकि शेष को अगली तारीख दे दी गयी। इस अवसर पर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार और ब्यूरो प्रभारी मीनू तालियान समेत काउंसलर पंकज वालिया, अजय चौधरी, दीप शिखा चौधरी, श्रीकांत जैन, रामकुमार वर्मा, वीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।