करवा चौथ स्पेशल: पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेगीं पत्नी।। शामली। पति-पत्नी के एक-दूसरे के प्रति स्नेह और समर्पण का पर्व आस्था और उल्लास के भाव के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को बाजारों में खासी रौनक रही। महिलाओं ने हाथों पर पति के नाम की मेहंदी सजवाई और पूजन सामग्री के साथ सजने-संवरने की सामग्री भी खरीदी। सुहागिनों का पर्व करवाचौथ को लेकर बाजारों में महिलाओं की खरीदारी को लेकर खासा भीड लगी हुई है। आगामी गुरूवार को सोलह श्रृंगार में सजी-धजी सुहागिनें पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखेंगी और रात को चांद के साथ पति के दीदार के बाद ही व्रत पूरा होगा। शामली के बाजारों में रोजाना के मुकाबले अधिक भीड़ देखने को मिली। शहर की महिलाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंची। देर शाम तक महिलाएं बाजारों में खरीदारी करती दिखाई दी। साथ ही डिजाइनर करवे, थाली, कलश, छलनी की भी खरीदारी हुई। मोती, जरी, कुंदन आदि से इन्हें आकर्षक बनाया गया है। करवाचौथ को लेकर बाजारों की दुकानों पर सुहागिरों के लिए अनेकों आर्काक सामान भी रखे गए थे।
Publisher Information
Contact
pankajwalia42@gmail.com
9837553453
Nirmal Walia Marg, Gali no 1, Naya Bazar, Shamli Uttar Pradesh 247776
About
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn