कैबिनेट मंत्री ने गढ़ीपुख्ता में गाड़ा मील का पत्थर

 कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि योगी की सरकार में गुंडे बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मां-बेटी अब पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और वे बेखौफ होकर कहीं भी आ जा सकती हैं। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी लेकिन आज स्थिति बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि गढीपुख्ता में राजकीय डिग्री कालेज खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं को कहीं बाहर नहीं जाना पडेगा।



शामली: गढीपुख्ता में मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने 9.50 करोड की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री कालेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजकीय डिग्री कालेज के खुलने से छात्र-छात्राओं को अब गांव से दूर शहरों में नहीं जाना पडेगा, उन्हें यहीं पर अच्छी शिक्षा व सभी सुविधाएं मुहैया होंगी। गढीपुख्ता के नजदीकी गांव पिंडौरा जहांगीरपुर में भी आईटीआई कालेज बनने से छात्र-छात्राएं डिप्लोमा लेकर कहीं भी नौकरी के लिए स्वतंत्र होंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश तरक्की कर रहा है।



उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में अपराध चरम पर थे, बहू बेटियां न बाहर व घर में सुरक्षित थी, आए दिन बलात्कार, हत्या, लूट, जमीनों पर अवैध कब्जे, माफियाओं द्वारा अधिकारियों पर हमले की घटनाएं होती रहती थी लेकिन जब से योगी की सरकार आयी है कि गुंडे बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। बदमाश अब खुद थाने में सरेंडर कर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी है तो संभव है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में विकास कराते रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी उदयवीर पेलखा ने का कि कस्बे में पहले एकमात्र विद्यालय जवाहरलाल नेहरु के नाम से कक्षा आठ तक था जिसकी नींव 1948 में खेकडा के स्वामी डालचंद व गढीपुख्ता के धर्मेन्द्र प्रसाद अरोरा ने रखी थी जिसका बाद में 12वीं तक विस्तार हुआ। आज देश में परिवारवाद की राजनीति समाप्त हो रही है। देश को गरीब मजदूर, किसान के बेटे चला रहे हैं। इससे पूर्व पं. राम मोहन शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई।



कार्यक्रम की अध्यक्षता बत्तीसाखाप के चौधरी उदयवीर सिंह भैंसवाल ने की। इस अवसर पर प्रसन्न चौधरी, अनिल चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन तरार, सुरेश शर्मा, सूर्यवीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अली हसन, यशपाल पंवार, नरेश कुमार सैनी, नीरज जैन, सलिल द्विवेदी, अजय संगल, सुक्रमपाल सिंह, राजेंद्र शर्मा, राजीव तोमर, प्रदीप संगल, नंदू राणा, जिला विद्यालय निरीक्षण सरदार सिंह, सूचना अधिकारी दीपक कुमार, भूपेंद्र सैनी, रविंद्र गोयल, अनिल खटीक, अतुल प्रधान, मोहनलाल प्रधान, राकेश राणा नोजल, आनद पुंडीर, विजय प्रताप पुन्डीर नोजल, सतार राणा, पप्पू बोकाडिया प्रधानाचार्य उर्मिला शर्मा, मनोज पंवार चैयरमैन, चमनलाल कैडी, विनोद कुमार प्रधान, संगीता सैनी, दीप्ति अरोरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्रांए भी मौजूद रहे।