इन्होंने बताया..क्यों महंगी हुई बिजली, आप भी जाने...

बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने शामली में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की कीमत बढ़ाने के कारण भी बताए। गौरतलब है कि विद्युत दरें बढ़ाए जाने पर व्यापारी प्रदेश सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।


 


शामली: शहर की अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा के व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। बीेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों पर ब्यान दिए। उन्होंने कहा कि यूपी में 15 साल सपा बसपा की सरकार रही, तब कितने घंटे बिजली आती थी? कोई पावर बन रही थी...? कोई पावर हाउस खुले थे...? ढ़ाई साल की सरकार में हम शहर में 24 घंटे और गांव-देहात में 20 से 22 घंटे बिजली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कहां से आएगी..? जब पैसा नही होगा, तो ​बिजली कहां से पैदा होगी...? हम अगर बिजली के रेट ले रहे हैं, तो 24 घंटे बिजली भी तो दे रहे हैं। विनीत शारदा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में व्यापारियों को पलायन करना पड़ रहा था, लेकिन भाजपा ने अब यूपी की तस्वीर बदल दी है।