शामली डीएम अखिलेश सिंह ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया तथा विद्यालय में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई के निर्देश दिए। डीएम ने मिड डे मील का भी निरीक्षण करते हुए खाने में साफ एवं स्वच्छ मसालों का प्रयोग करने की हिदायत दी। डीएम ने कक्षा में पहुंचकर बच्चों से शिक्षा संबंधित कई सवाल भी पूछे तथा कापियों की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान कम बच्चे उपस्थित मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
शामली: डीएम अखिलेश सिंह ने मंगलवार को थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय 1 का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम ने विद्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने विद्यालय में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए तुरंत सफाई के निर्देश दिए, वहीं कक्षाओं में कई स्थानों पर मकडी के जाले देखकर उन्हें साफ करने को कहा। इसके बाद डीएम ने स्कूल में बनाए जा रहे मिड डे मील का भी निरीक्षण किया तथा खाने में साफ एवं स्वच्छ मसालों का प्रयोग करने की हिदायत दी। डीएम ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने क्लास में पहुंचकर बच्चों की कापियों की भी जांच की तथा बच्चों से शिक्षा से संबंधित कई सवाल पूछे। उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों की शिक्षा पर जिम्मेदारी से ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के रजिस्टर की भी जांच की जिसमें 175 बच्चों में से 160 बच्चे उपस्थित मिले, डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को विद्यालय में बच्चों की उपस्थित बढाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।