छोटी सी बात पर बच्चे की हत्या, पुलिस का खुलासा


बाबरी थाना क्षेत्र में नौ साल के मासूम बच्चे फरहान की हत्या कर दी गई. उसका शव नाले में फेंक दिया गया. सुरागों का पीछा करने में जुटी पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर पूरी वारदात से पर्दा उठाया. पुलिस का खुलासा चौकानें वाला था, क्योंकि मासूम की हत्या सिर्फ छोटी से बात पर की गई थी.


शामली: बाबरी में सुबह के समय नौ साल के मासूम बच्चे फरहान पुत्र इकराम की डेड बॉडी नाले से बरामद हुई थी. फरहान घर से मेला देखने के लिए निकला था, लेकिन वापस नही लौटा. हत्या की वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीमें छानबीन में जुट गई थी. पुलिस ने इस वारदात में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि रिश्ता टूटने से नाराज लड़की, उसकी बहन और दो भाईयों ने बदला लेने के लिए मासूम फरहान को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस इस वारदात के औपचारिक खुलासे में जुटी हुई है।