भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से की यें मांग

भीम आर्मी एकता मिशन ने पुलिस प्रशासन पर कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।



शामली: भीम आर्मी एकता मिशन ने बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष नासिर चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कर डराकर अपनी बात रखने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। देश के प्रत्येक नागरिक को अपपनी बात रखने का पूर्ण अधिकार है। हाल ही में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के महासचिव कमल सिंह वालिया व राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत सिंह नोटियाल के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके अलावा कई अन्य पदाािकारियों व कार्यकर्ताओं पर भी झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने इन मुकदमों को निरस्त कर पदाधिकारियों पर आए दिन हो रहे हमलों के बाद उन्हें सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है जो गैर संवैधानिक है। उन्होंने राष्ट्रपति से निर्दोष कार्यकर्ताओं को तुरंत जेलों से रिहा कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी समसयाओं का समाधान नहीं किया गया तो भीम आर्मी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस अवसर पर मेमपाल, कपिल, अंकित, राजकुमार, जान  आलम, विनीत कुमार, रजनीश गौतम, मिथुन, अमित, जय कुमार, विकास, गुड्डू, सुमित कुमार, सोनू कुमार, आदेश कुमार, राजू गौतम, पंकज, भूपेन्द्र, भारत, पुनीत, मौ. अफरोज आरिफ राव आदि भी मौजूद रहे।