बेजुबान को दिखाया हथियारों का जोर, उतारा मौत के घाट

शामली: घर की छत पर बैठे एक बेजुबान जानवर को कुछ लोगों ने घेरकर गोली मार दी. गोली लगने से घायल हुए जानवर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए तीन के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से लाइसेंसी असलाह और कारतूसों की पेटी भी बरामद कर ली है. 


झिंझाना के अबदाननगर में दिखी क्रूरता
यह वारदात शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अबदाननगर की है. यहां पर एक बंदर गांव के युवक हफीज के घर की छत पर बैठा हुआ था. आरोप है कि हफीज और उसके दो भाईयों ने लाइसेंसी बंदूकों से बंदर को घेर लिया. इसके बाद हफीज ने बंदर को गोली मार दी. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बंदर को छत पर तड़फते हुए देखस लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर वन्यकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गए.



वन रक्षक जोगेंद्र ने बताया कि घायल बंदर ने उपचार के दोरान दम तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि मामले में वन विभाग की ओर से भी पुलिस को तहरीर दे दी गई है. पुलिस ने आरोपी युवक हफीज को गिरफ्तार करते हुए उसके घर पर दबिश डाली. दबिश में आरोपी के घर से चार लाइसेंसी हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए.
वन रक्षक ने हफीज समेत उसके भाई आशिफ और अनीश के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.


इन्होंने बताया—
मामला थाना झिंझाना के गांव अबदाननगर का है. एक व्यक्ति बंदर भगाने के लिए बंदर पर फायर किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के घर से चार लाइसेंसी हथियार मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है.
                   — प्रदीप सिंह, सीओ कैराना।