अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी

एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने अपराधों पर नियंत्रण करने व हिस्ट्रीशीटरों पर कडी नजर रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाने में साफ सफाई व रिकार्ड के रखरखाव पर एसपी ने संतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्या सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



शामली: एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी ने अपराधों पर नियंत्रण करने व हिस्ट्रीशीटरों पर कडी नजर रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों पर तुरंत कार्रवाई की जाए तथा लंबित विवेचनाओं का भी जल्द निस्तारण किया जाए ताकि पीडितों को न्याय मिल सके। उन्होंने थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने थाने के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया जहां सभी ठीक मिला, एसपी ने थाने के रिकार्ड के रख रखाव पर भी संतोष जाहिर करते हुए थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह की पीठ थपथपाई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को रात्रि के समय गश्त करने व संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। एसपी के निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हडकंप भी मचा रहा।