EXCLUSIVE: शामली में घुसपैठियों के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन डीआईजी ने एलआईयू यूनिट को दिए नजर बनाने के आदेश बांग्लादेशियों घुसपैठियों की भरमार से देश में उपज रही विभिन्न गंभीर समस्याओं के मद्देनजर अब शामली जनपद में भी घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू होगा। जनपद के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने एलआईयू यूनिट को इसके तहत सख्त दिशा—निर्देश जारी किए हैं। शामली दर्पण डॉट पेज।। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंच गए। डीआईजी ने एसपी अजय कुमार से जनपद में हो रहे अपराधों की समीक्षा की। उनके द्वारा पुलिस ऑफिस पर विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने एलआईयू यूनिट के कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिले में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाने के भी सख्त दिशा—निर्देश दिए। पुलिस आॅफिस पर निरीक्षण के दौरान कुछ कार्यालयों में खामियां भी मिली, जिन्हें दुरूस्त करने के निर्देश डीआईजी द्वारा दिए गए। एलआईयू यूनिट के प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों एलआईयू यूनिट द्वारा जनपद में बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ गई थी। इसके मद्देनजर डीआईजी द्वारा जिले में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शिवसेना भी चलाएगी अभियान शिवसेना के सदस्यता प्रभारी मनोज सैनी द्वारा भी मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत अन्य देशों से अवैध रूप से आकर बसने वाले लोगों की पड़ताल करने और ऐसे मामले सामने आने पर फौरन नजदीकी पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए है। मनोज सैनी ने बताया कि ऐसे घुसपैठियों से देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ—साथ अन्य कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। देश को आर्थिक नुकसान और बेरोजगारी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे लोगों पर लगाम कसनी जरूरी है, इसमें जनता का सहयोग अनिवार्य है।
Publisher Information
Contact
pankajwalia42@gmail.com
9837553453
Nirmal Walia Marg, Gali no 1, Naya Bazar, Shamli Uttar Pradesh 247776
About
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn