आरके डिग्री कालेज में पुरातन छात्र संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश से आए छात्र-छात्राओं ने नए विद्यार्थियों के साथ अपने पुराने अनुभव साझा किए।
शामली: शहर के आरके डिग्री कालेज में पुरातन छात्र संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कालेज के पुराने छात्रों ने नए छात्रों के साथ अपने पुराने अनुभव साझा किए। कालेज के विश्वविद्यालय टाॅपर्स के रूप में वर्तमान में अमरीका में मेडिकल साइंटिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) के रूप में कार्यरत डा. राजेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबेाधित करते हुए कहा कि हमें कैरियर निर्धारण में विकसित देशों में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली प्रगति को ध्यान में रखते हुए अपनी दूरगामी योजना तैयार करने की आवश्यकता है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में सांख्यिकी विभाग में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत डा. महावीर पंवार ने छात्रों को न केवल कठोर परिश्रम करने की सलाह दी, साथ ही वर्तमान समय में प्रासंगित अच्छी पुस्तकों से युक्त पुस्तकालयों से कन्सल्ट होने की भी सलाह दी। आस्ट्रेलिया में विजटिंग साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत डा. आशीष कुमार ने कैरियर निर्धारण में छात्रों को व्यक्तिगत रूचि को प्राथमिकता के साथ कठोर परिश्रम करने की सलाह दी। इसके अलावा साउथ एशिया में वैज्ञानिक डा. उत्तम कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर कालेज के मेधावी छात्र जावेद, प्रवीण कुमार, आरिफ, आशीष को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर पुरातन छात्रसंध के सदस्यों ने वर्तमान शिक्षक संघ के छात्रों व अन्य कार्य हेतु सहायता के रूप में 20600 रुपये का योगदान दिया। इस अवसर पर डा. एके गुप्ता, डा. अजय कुमार, डा. एमके जेल्ली, डा. मनोज कुमार, डा. सतेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।